रुद्रपुर। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी की हार की बड़ी वजह सामने आई है। जिसमें विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा की हार का बड़ा कारण उनके ही पति हैं। बता दें कि खबर पड़ताल ने जब रुद्रपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा की हार की पड़ताल की तो सूत्रों से और नाम ना छापने की शर्त पर हमें यह जानकारी मिली की कार्यकर्ताओं का आधार कार्ड चेक करने के बाद ही उन्हें प्रचार-प्रसार सामग्री दी जाती थी। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के पति अनिल शर्मा ने इस पूरे चुनाव की बागडोर उन्होंने अपने हाथों में ले रखी थी।
इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पति ने किसी भी पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी पर कोई भरोसा नहीं कर रखा था। उन्हें डर था कि कहीं चुनाव की बागडोर किसी और के हाथ में जाएगी, तो उन्हें हार का सामना करना पड़ जाए।
खबर पड़ताल के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा की हार के पीछे पार्टी कार्यकर्ता नहीं बल्कि खुद मीना शर्मा के पति हैं, जिनसे लगातार पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी नाराज चल रहे थे और जिसकी शिकायत पूर्व में ही पार्टी आलाकमान को भी कर दी गई थी हालांकि खबर पड़ताल इन सभी आरोपों की पुष्टि नहीं करता लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नाम न लिखने की शर्त पर खबर पड़ताल को यह अहम जानकारी दी है हालांकि इन सब बात में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में हम जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा और उनके पति अनिल शर्मा का भी पक्ष लेंगे और आपके सामने रखेंगे।