NEET का पेपर पटना में लीक हुआ, इसके सबूत मिले. NEET का पेपर लीक हुआ था आरोपी छात्र के कबूलनामे से साफ हुआ. आरोपी छात्र अनुराग यादव के कबूलनामे से पेपर लीक का खुलासा सामने आया है. सिकंदर यादवेंदु ने पटना में NEET पेपर लीक किया था. आरोपी छात्र अनुराग यादव ने कहा कि मैं किसी भय या दबाव, बिना लोभ लालच के अपने बयान दे रहा हूं. वहीं अपने बयान में छात्र ने पेपर लीक होने का सच कबूला है…
पटना के रहने वाले छात्र अनुराग यादव ने अपने लिखित में बताया कि वह नीट की परीक्षा की तैयारी कोटा में कर रहा था, उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु जो कि दानापुर नगर परिषद में जूनियर इंजीनियर है, उसने उसे बताया कि 5 मई 2024 को नीट की परीक्षा है, लिहाजा कोटा से वापस आ जाए. उसने यह भी बताया कि परीक्षा के लिए सेंटिंह हो चुकी है. जिसके बाद वह कोटा से पटना आ गया।
अनुराग ने अपने लिखित कबूलनामे में बताया कि 4 मई 2024 को उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु ने उसे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ दिया. जहां नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ-साथ उसे आंसर शीट भी दिया गया. रात भर उसने उसे पढ़ा और जमकर रटा. उसका एग्जाम सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल में था. एग्जाम में भी वही सवाल पूछे गए थे, जो उसे रात को रटवाए गए थे।
“फूफा (सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु) ने 4 मई 2024 को रात में अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास मुझे छोड़ दिया. जहां पर नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दिया गया. रात में मुझे पढ़वाया और रटवाया गया. मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था, वही प्रश्न सही-सही परीक्षा में मिल गया. परीक्षा के बाद अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ लिया. मैं अपना अपराध स्वीकार करता हूं.”-अनुराग यादव, आरोपी छात्र