उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मां की तबीयत खराब हो गई, जहां उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है, वहीं अपनी माता की तबियत खराब होने की सूचना मिलने के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड पहुंचे।
यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ देहरादून के जौलीग्रांट पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मां से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया. यूपी सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अस्पताल तक पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
तबीयत खराब होने पर पिछले दो दिनों से सावित्री देवी (सीएम योगी की मां) को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है. उन्हें वार्ड नंबर 111 के 15 नंबर के कक्ष में भर्ती किया गया है।