पूरे देश के साथ उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। वहीं, राज्य के कुमाऊं मंडल में आज होली का उत्सव जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार शाम अपने गृह नगर खटीमा पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले अपनी माताजी के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने पारंपरिक अंदाज में होली खेली।
रास्ते में रोकी गाड़ी, जनता को दी शुभकामनाएं
सीएम धामी जब खटीमा स्थित अपने पैतृक आवास नगरा तराई जा रहे थे, तब रास्ते में उन्होंने गाड़ी रोककर वहां मौजूद माताओं और बहनों के समूह से मुलाकात की। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और इस विशेष क्षण को सोशल मीडिया पर साझा किया।
अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर सीएम धामी ने लिखा—
“आज खटीमा में निजी आवास नगरा तराई जाते समय रास्ते में परिचित माताओं-बहनों का समूह देख गाड़ी रोककर उनसे भेंट की और सभी को रंगों के पावन पर्व होली की शुभकामनाएँ दीं। व्यस्त दिनचर्या में जब भी पुराने परिचितों से मिलने का अवसर मिलता है तो मन भावविभोर हो जाता है।”
सीएम धामी जब अपने घर पहुंचे, तो वहां पहले से ही होल्यारों की टोली मौजूद थी। उन्होंने सभी के साथ मिलकर रंगों के इस पर्व को मनाया और पारंपरिक नृत्य भी किया। सीएम धामी ने अपने पोस्ट में लिखा—
“खटीमा स्थित आवास पहुँचकर माता जी के साथ प्रेम, स्नेह और सौहार्द का पावन पर्व रंगोत्सव मनाया और उनका आशीष प्राप्त किया। इस दौरान पारंपरिक नृत्य भी किया और बड़ी संख्या में आई देवतुल्य जनता व परिजनों के साथ होली खेलकर सभी को हर्ष और उल्लास के त्योहार पर शुभकामनाएँ दीं।”
सीएम धामी के इस अंदाज को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। उनके साथ होली खेलने और त्योहार की खुशियां बांटने के लिए स्थानीय लोग भी उत्साहित दिखे।