चाट मार्केट में दो पक्षों में भिड़ंत, खौलते तेल से झुलसे दो युवक व्यापार मंडल ने एसडीएम से की हस्तक्षेप की मांग

Share the news

किच्छा के पुराना अस्पताल रोड स्थित चाट मार्केट में रविवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा खौलता तेल फेंके जाने से दो युवक झुलस गए। घटना के बाद व्यापार मंडल ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर एसडीएम से शिकायत की है।

पुराना अस्पताल रोड पर चाट मार्केट में रविवार रात अचानक उस समय तनाव फैल गया जब दो पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान कुछ युवकों ने अनिल नामक युवक के ऊपर खौलता तेल फेंक दिया, जिससे वह और उसका साथी रवि झुलस गए।

अनिल के पिता महेंद्र सिंह निवासी पुरानी गल्ला मंडी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अनिल अस्पताल के पास एक खाली मैदान में चाऊमिन का ठेला लगाता है। रविवार रात 9–10 युवक आए और गाली-गलौज करते हुए खौलता तेल फेंककर मारपीट की।

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारी विजय अरोरा (अध्यक्ष), जगरूप सिंह गोल्डी (महामंत्री) और नितिन फुटेला (कोषाध्यक्ष) एसडीएम गौरव पांडे से मिले और घटना की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि चाट मार्केट क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है और यहां आए दिन झगड़े होते हैं।

व्यापारियों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और व्यवस्था सुधारने की मांग की, जिस पर एसडीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *