*”CM धामी का करीबी बताना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई ; करना चाहता था ये काम।*

Share the news

एक युवक को उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का करीबी बताना भारी पड़ गया. मामला संदिग्ध प्रतीक होने पर टिहरी झील घूमने के इरादे से आए युवक को पुलिस ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस ने युवक का चालान कर माफीनामा देने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया. वहीं टिहरी झील में घूमने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है, युवक ने छूट लेने के लिए अपने को सीएम का करीबी बताया था.

आरोपी शक्तिपाल (30) निवासी गोंडा (यूपी) ने एसडीएम घनसाली को फोन कर बताया कि वह उत्तराखंड के सीएम का करीबी है और टिहरी झील में घूमना चाहता है. जबकि टिहरी झील में घूमने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है.मामला संदिग्ध लगने पर एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था. करीब तीन-चार घंटे बाद चंबा में कोटी कॉलोनी रोड पर उसकी लोकेशन पता चली. पुलिस ने उसको रोककर पूछताछ की तो वह सीएम का करीबी होने का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया.

टिहरी चंबा पुलिस थाना इंचार्ज लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि सीएम के करीबी बताने वाले शक्ति सिंह को उसके मोबाइल से सर्च करके पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ में वह सीएम के करीबी होने की बात को साबित नहीं कर पाया. युवक ने टिहरी झील घूमने की अनुमति के लिए अपने आप को सीएम का करीबी बताया था. जिससे उसे सुविधा मिल जाए. लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि युवक का चालान कर माफीनामा देने के बाद छोड़ दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *