रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा, जिसके पास से अवैध देशी तमंचा बरामद किया गया। घटना पाम ग्रीन कट क्षेत्र की है, जहां चुनावी निगरानी और गश्त के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली।
कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट अपनी टीम के साथ शनिवार शाम गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें पाम ग्रीन कॉलोनी के पास एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर घबराकर तेजी से मुड़कर जाने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो युवक की काली जीन्स की जेब से एक 315 बोर का देशी तमंचा बरामद हुआ। युवक की पहचान अभय सक्सेना उर्फ चाइना, निवासी वार्ड नंबर 14, भदईपुरा के रूप में हुई है।
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं और वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा रखता था। पुलिस ने बरामद तमंचे को मौके पर ही सील कर कब्जे में ले लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।