मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 अप्रैल को कृष्ण हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचेगे रुद्रपुर। कार्यक्रम में विधायक सहित मुख्य अतिथि रहेंगे मौजूद।
रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 27 अप्रैल को रुद्रपुर पहुचेंगे। जहां वह रुद्रपुर स्थित कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस पर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से कृष्ण हॉस्पिटल एन्ड क्रिटिकल केयर सेंटर को स्थापित किया गया है। जिसका 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उद्घाटन करेंगे।
बता दें हॉस्पिटल में 100 बैडेड मल्टीस्पेशलिटी की सुविधा है। इसके साथ ही आईसीयू व एनआईसीयू की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे, इसके साथ ही विशिष्ठ अतिथि रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान अस्पताल के चेयरमैन विजय कुमार अग्रवाल, मोहन कुमार अग्रवाल, राधा अग्रवाल, भोला राम अग्रवाल-अरुणा अग्रवाल, डॉ. गौरव अग्रवाल-स्वाति अग्रवाल, नितिन अग्रवाल-रुचि अग्रवाल, डॉ. पारस अग्रवाल-डॉ. रूबी अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।