रुद्रपुर में भूत बंगले वार्ड के पार्षद प्रवेश कुरैशी को चौकी पर आने से रोकने और उनकी शक्ल-सूरत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ गया। नाराज़ पार्षदों और स्थानीय लोगों ने चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन कर पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाया।
भूत बंगले वार्ड के पार्षद प्रवेश कुरैशी को लेकर पुलिस और जनता आमने-सामने हो गई है। आरोप है कि चौकी पर पहुंचे पार्षद को पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि वे चौकी न आया करें और यहां तक कह डाला कि उनकी शक्ल-सूरत अच्छी नहीं है। इस टिप्पणी ने नगर राजनीति का माहौल गरमा दिया।
सोमवार को बड़ी संख्या में पार्षदों और स्थानीय लोगों ने चौकी के बाहर धरना देकर विरोध जताया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधि को चौकी आने से रोकना संविधान और लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर पार्षद की शक्ल अच्छी नहीं लगती तो वे आगे से फेयर एंड लवली लगाकर चौकी आएंगे।
मोहनखेड़ा ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पुलिस चौकी और थाने संविधान के मुताबिक जनता और जनप्रतिनिधियों के लिए बने हैं, न कि किसी विशेष वर्ग की मनमानी के लिए। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी जोरदार नारेबाजी की और पार्षदों के समर्थन में पुलिस के खिलाफ विरोध जताया। मामले ने शहर में पुलिस-जनप्रतिनिधि टकराव को खुलकर सामने ला दिया है।