एक युवती ने युवक पर नाम बदलकर शादी का झांसा देने, एक साल तक दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद हरिद्वार के कनखल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने बदला था नाम
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि एक युवक ने खुद को हर्ष बताकर उससे शादी का वादा किया और पिछले एक साल से शारीरिक शोषण करता रहा। दो महीने पहले पीड़िता को पता चला कि युवक का असली नाम अफसान है। जब उसने शादी से इनकार किया, तो आरोपी ने उस पर और उसके परिवार पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।
अपहरण की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़िता के अनुसार, बीते दिन अफसान ने उसे खोखरा तिराहा, जमालपुर बुलाकर अपहरण करने का प्रयास किया। इस पर पीड़िता ने कनखल थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
गिरफ्तारी के लिए दबिश, आखिरकार पकड़ा गया आरोपी
एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर जगजीतपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुद को अफसान पुत्र भूरा, निवासी गाढ़ोवाली, थाना पथरी (हरिद्वार) बताया। उसने कबूल किया कि वह जिले से बाहर भागने की फिराक में था।
एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा,
“मामले में आरोपी और उसके सहयोगियों पर सख्त कार्रवाई होगी। पीड़िता के 164 के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे और उसे सुरक्षा भी दी जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”