चुनाव को लेकर सख्त चंपावत पुलिस, बनबसा व टनकपुर से 8 लाख नगद बरामद

Share the news

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के पड़ोसी जिले चंपावत में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में 8 लाख रुपये नगद बरामद किए है। बताते चलें चंपावत जिले के थाना टनकपुर व थाना बनबसा क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वायड की टीम व एसएसटी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही में ककरलीगेट टनकपुर के पास से हरियाणा से पिथौरागढ़ जा रहे एक वाहन में 3 लोगों के कब्जे से 6 लाख 50 हजार रुपये व जगपुडा बैरियर बनबसा के पास एक युवक से 1 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। बरामद रुपयों के वैध साक्ष्य न मिलने पर टीम ने कार्यवाही करते हुए हैं आरओ व एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी है।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में टनकपुर कोतवाल हरपाल सिंह, त्रिभुवन जोशी, पिंकी धामी, कैलाश जोशी, नरेन्द्र सिंह, विजया लक्ष्मी, योगेन्द्र दत्त, भुवन लाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *