Udham Singh Nagar” आज जिला बार एसोसिएशन की ओर से स्वागत कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय शिव अरोड़ा विधायक रुद्रपुर द्वारा अधिवक्ता पार्किंग में टीन शेड व अधिवक्ताओं के चेंबर निर्माण होने पर उद्घाटन किया गया , अधिवक्ता चैंबरों के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा अब मुक्त की गई धनराशि में से निर्मित हुए चैंबरों का माननीय विधायक शिव अरोड़ा एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश उधम सिंह नगर प्रेम सिंह जी तथा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन एमपी तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर उद्घाटन किया गया तथा अधिवक्ताओं द्वारा फूल मालाओं से क्षेत्रीय विधायक व जिला जज एवं मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट उधम सिंह नगर का जोर-शोर से स्वागत किया गया।
अधिवक्ताओं द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी ने क्षेत्रीय विधायक द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की वह इसी प्रकार क्षेत्र में चौमुखी विकास करने पर शुभकामनाएं दी इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक के साथ काफी भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे तथा जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ देवता अधिवक्ता श्री बीसी जोशी, राधे श्याम शुक्ला, महेश बब्बर, राघव सिंह, सुशीला मेहता, पीयूष पंत, वर्जित सिंह, कुलबीर सिंह ढिल्लों, सचिन चौहान, यासर इश्क, धर्मेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र सिंह डंग एडवोकेट, वह तमाम अधिवक्ता मौजूद थे।