किच्छा, संवाददाता
रोडवेज के सामने चिकन बेच रहे दुकानदार के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने चालानी कार्यवाही कर चेतावनी नोटिस दिया है। रोडवेज बस स्टैंड के सामने चिकप शॉप स्थित है। किच्छा में बर्ड फ्लू के चलते एसडीएम ने 10 किमी परिधि क्षेत्र में मुर्गो का मीट बेचने और मुर्गो के परिवहन पर पूरी तरह पांबदी लगा रखी। बीते बुधवार दोपहर एसडीएम गौरव पांडे को सूचना मिली कि बर्ड फ्लू में चिकन पर पाबंदी के बावजूद रोडवेज के सामने स्थित चिकप शॉप का मालिक ग्राहकों को चिकन परोस रहा है। एसडीएम के निर्देश पर बुधवार शाम खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या अपनी टीम के साथ चिकन शॉप पर छापा मार दिया और दुकान में मुर्गे का मीट बरामद किया। आशा आर्या ने दुकानदार को चेतावनी नोटिस देकर उसके खिलाफ तीन हजार रुपये की चालानी कार्यवाही की। सूचना मिलते ही देवभूमि व्यापार मंडल के महामंत्री नितिन फुटेला मौके पर पहुंच गए और दुकानदार को बर्ड फ्लू के दौरान चिकन नहीं बेचने की बात कही। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दुकान से बरामद मीट को लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है और दुकान को चिकन नहीं बेचने की चेतावनी दी है।