रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर गुरुवार को एक अप्रत्याशित हादसे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन से एक गाय की टक्कर हो गई, जिससे ट्रेन का प्रेशर पाइप फट गया और पटरी का एक हुक निकल गया।
रुद्रपुर। गुरुवार को रुद्रपुर-हल्द्वानी रेलवे फाटक पर अचानक हुए हादसे ने घंटों तक ट्रैफिक को जाम में जकड़े रखा। मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक एक गाय आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का प्रेशर पाइप फट गया और पटरी का एक हुक बाहर निकल आया। हादसे में गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रेन वहीं रुक गई, जिससे रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब आधे घंटे तक लोग फाटक खुलने का इंतजार करते रहे, लेकिन मरम्मत कार्य में समय लगने से जाम और बढ़ गया। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रेशर पाइप बदला और पटरी की मरम्मत की।
मरम्मत पूरी होते ही ट्रेन आगे रवाना हुई और धीरे-धीरे जाम खुला। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्रबंधन की कमी को उजागर कर दिया है।