सड़क हादसे में युवकों की मौत मामला, ठेकेदार सहित कंपनी अधिकारियों पर केस

Share the news

पंतनगर। एक वर्ष पूर्व टांडा फ्लाईओवर के पास दिनेशपुर मोड़ पर एक कार सड़क निर्माण कर रही मशीन से टकरा गई थी। जिसमें कार सवार दो युवक की मौत और दो युवक गंभीर घायल हो गए थे। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ठेकेदार सहित कंपनी प्रबंधक, महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों पर केस दर्ज किया है।

वार्ड नंबर-पांच दिनेशपुर निवासी केशव मल्लिक ने कोर्ट में तहरीर दी। जिसमें बताया कि 3/4 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात 12.30 बजे उनका पुत्र गोपाल मल्लिक अपने दिनेशपुर निवासी मित्रों सोनू सरकार और दीपू ढ़ाली के साथ कार संख्या यूके 06/एस 9200 पर रूद्रपुर से दिनेशपुर अपने घर जा रहे थे। जब वह दिनेशपुर मोड़ के पास पहुंचे, तो वहां पर सड़क बना रही कंपनी ने बिना लाईट, संकेतक या डायवर्जन बोर्ड लगाए रोड बनाने वाली मशीन को हाईवे पर खडा कर रखा था, जहां मशीन खड़ी थी वहां पर रोड का निर्माण पूर्व में हो गया था। जिसके चलते उनके पुत्र की कार रोड बनाने वाली मशीन से टकरा गई। जिसमंे उनके पुत्र गोपाल और उसके मित्र सोनू की मौके पर मौत हो गई। जबकि दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना में पूरी गलती सड़क बना रही कंपनी के प्रबंधक, महाप्रबंधक और ठेकेदार सहित अन्य अधिकारियों की है, जिन्होने यह जानते हुए भी उक्त मशीन को नेशनल हाइवे पर खड़ा करने की अनुमति नही होती है, इसके बावजूद उन्होंने मशीन को रोड पर खड़ा किया था। उसने इस संबंध में थाने में शिकायत की, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके बाद उसने पंजीकृत पत्र भेजकर एसएसपी से भी शिकायत की, लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *