किच्छा
महिला को ईंट मारकर घायल करने के आरोप में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अंशु श्रीवास्तव पुत्र हरपाल सिंह निवासी पुरानी गल्ला मंडी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह बीती 28 जून रात दस बजे अपने घर की गली में खड़ा था। इस दौरान बगल वाली छत पर रतन लाल सागर पुत्र हीरा लाल उसके पुत्र अजय, देवेन्द्र उर्फ छोटा, अंकित व रतनलाल के परिवार का सूरज, शिवम, भगवत सरन उसे देखकर गाली देने लगे। आरोप है कि अंशु के विरोध करने पर अंशु की मां संतोष व भाई विक्की घर से बाहर आ गये। इस पर रतन लाल सागर भड़क गया और अपनी छत पर से अंशु व उसके परिवारवालों पर ईंट फैंकने लगा। इस घटना में संतोष के सिर व मुंह पर ईंट लगने से गंभीर चोट लगी। शोर शराबा होने पर रतनलाल छत से नीचे चला गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।