काशीपुर, सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश कर रही हैl
राजीव नगर,बंगाली कॉलोनी, लाल कुआं निवासी प्रभात कुमार सिंह पुत्र चंद्रभूषण सिंह मैं कुंडा थाना पुलिस को तहरीर सौंपी l
कहा कि 05 जुलाई 2025 को
उसका भाई अमित कुमार सिंह बाईक से अपने क्वाटर से काशीपुर को सही साइड से जा रहा थाl वीडियोकोन फैक्ट्री से पहले स्थित पु लिया काशीपुर की ओर से आ रही बस चालक बड़ी तेजी व लापरवाही से चलाते बस को गलत साईड में लाकर उसके भाई की मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दीl जिससे उसके गम्भीर चोटे आयीl जिसे कम्पनी की एम्बुलेन्स से सरकारी अस्पताल काशीपुर पहुँचाया l जहाँ पर उसे मृत घोषित कर दिया ।