रुद्रपुर, संवाददाता।
ऊधम सिंह नगर जनपद में बिना वैध पासरा (PSARA) लाइसेंस के निजी सुरक्षा सेवाएं देने पर फ्रंटिन सिक्योरिटी सर्विसेज नामक एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई केंद्रीय निजी सुरक्षा उद्योग संघ (CAPSI) के सदस्य कुलदीप मिश्रा की शिकायत पर की गई।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि संस्था ने जनवरी व फरवरी 2025 के दौरान विशेषज्ञ उद्योग समेत कई औद्योगिक इकाइयों में अवैध रूप से सुरक्षा गार्ड तैनात किए। यह निजी सुरक्षा एजेंसी विनियमन अधिनियम, 2005 का उल्लंघन है।
प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एजेंसी संचालक जितेंद्र सिंह और प्रभजोत कौर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।