निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख व बीडीसी प्रत्याशी के पति व सांसद प्रतिनिधि की साड़ियों से भरी स्कॉर्पियो के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन मामले में सांसद प्रतिनिधि सहित दो लोगों पर केस दर्ज किया है।
रुद्रपुर शहर के डीडी चौक पर मंगलवार की दोपहर यातायात पुलिस कर्मियों ने सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार खड़ी देखी थी। कार में साड़ियां भरी हुई थी और पिछले शीशे में शिमला पिस्तौर से बीडीसी प्रत्याशी और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा का पोस्टर लगा था। पुलिस ने चालक प्रदीप कुमार से पूछताछ की थी। उसने बताया था कि वह विपिन जल्होत्रा की कार का चालक है। वह प्रत्याशी ममता के पति विपिन जल्होत्रा के कहने पर बाजार से साड़ी खरीदकर वोटरों को बांटने ले जा रहा था। पुलिस ने कार से 262 रंगीन साड़ियां, 67 प्रचार सामग्री जब्त की। पुलिस ने जांच के बाद इसे आचार संहिता का उल्लंघन और लोकसेवक के आदेशों की अवहेलना माना है।
पकड़ी गई साड़ियों की रिपोर्ट राज्य कर विभाग को भेजी है। अपर उपनिरीक्षक मोहन चंद्र जोशी ने सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा और प्रदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।