रुद्रपुर। बाजार आए एक व्यक्ति की कार अज्ञात चोर उठा ले गए। जानकारी के अनुसार परामकिर्ति निवासी ग्राम लखनपुर, तहसील बहेड़ी, जिला बरेली ने बताया कि 25 जून 2025 को उन्होंने अपनी निजी गाड़ी को सिविल लाइंस स्थित मिस परफेक्ट डीजल के पास, केनरा बैंक के निकट खड़ा किया था। बाजार का काम निपटाकर लौटने पर वाहन वहां से गायब मिला। काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। वाहन की चोरी की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।