
उत्तराखंड के चमोली ज़िले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। एक शादी समारोह से लौट रही कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब इलाके में तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि जारी थी।





यह भीषण हादसा बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर कोरेलधार के पास हुआ, जहाँ एक कार खतरनाक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा समाई। कार में सवार सभी लोग निजमूला क्षेत्र से शादी समारोह अटेंड कर दशोली ब्लॉक के हरमनी गांव लौट रहे थे।
मौसम खराब होने के चलते न तो समय पर हादसे की खबर मिल सकी और न ही मदद तुरंत पहुँच पाई। रात के अंधेरे और आंधी-बारिश के बीच जब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
संदीप तिवारी, जिलाधिकारी चमोली:
“कार में कुल 5 लोग सवार थे और सभी की मृत्यु हो चुकी है। रेस्क्यू टीम ने शवों को खाई से निकाल कर अस्पताल भेज दिया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।”
इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए और राहत कार्यों में कोई कमी न रहे।
शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। यह हादसा एक बार फिर हमें याद दिलाता है कि पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतना कितना जरूरी है, खासकर खराब मौसम में। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं।