गदरपुर मटकोटा मार्ग में गोवंशीय पशु को बचाने के चलते ब्रेक लगाने पर कार पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल रुद्रपुर उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
दिनेशपुर मटकोटा मार्ग पर गुरुवार देर रात्रि एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क पर अचानक गाय आने से कार चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। रुद्रपुर जगतपुरा निवासी अमित मिस्त्री पुत्र जयदेव मिस्त्री थाना क्षेत्र के उदय नगर गांव रिश्तेदारी में आए हुए थे। वापसी में लौटते समय बायोटेक कंपनी के सामने गोवंशीय पशु के झुंड को बचाने के चलते ब्रेक लगा दी और कार संख्या -UK06BE6555 पलट सड़क किनारे खेत में जा गिरी। सूचना पर जयनगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार तथा मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से घायल अमित को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया। घायल अमित के भाई दीपंकर ने बताया उनके कंधे में चोट है। बताया कि प्रशासन को इस तरह से सड़क पर घूमते हुए पशुओं के मामले को निस्तारण करना चाहिए। ताकि आने वाले कोई भी दुर्घटना से बचा जा सके।