
पिथौरागढ़ जिले के थल-डीडीहाट रोड पर सफेद घाटी के पंत्याली के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दाफिला गांव के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से पूरे थल क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।





कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बीती देर रात हुई, लेकिन इसका पता रविवार सुबह चला। कार संख्या UK 05 9609 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो युवक, जो घूमने के लिए निकले थे, अपनी जान गंवा बैठे, शनिवार देर शाम दोनों युवक कार से घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन नेटवर्क न होने के कारण कॉल नहीं लग सकी।
सुबह हुआ हादसे का खुलासा
रविवार सुबह साढ़े 9 बजे गांव के एक व्यक्ति ने, जो बकरियां चराने गया था, दुर्घटनाग्रस्त कार और शवों को देखा। उसने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी मशक्कत
सूचना मिलते ही थल थाना प्रभारी अंबी राम आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। खाई गहरी और खतरनाक होने के कारण स्थानीय युवकों की मदद से रस्सियों के सहारे शवों को निकाला गया।
पहला शव 100 मीटर गहराई में मिला, जिसकी पहचान सुरेंद्र सिंह रावत (30 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह रावत, निवासी दाफिला के रूप में हुई। सुरेंद्र सिंह थल के शिव फ्यूल्स पेट्रोल पंप में काम करता था और एक साल पहले ही उसका विवाह हुआ था।
दूसरा शव 200 मीटर दूर पड़ा था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। उसकी पहचान सुनील सिंह बोरा (24 वर्ष) पुत्र खड़क सिंह बोरा, निवासी दाफिला के रूप में हुई। सुनील पॉलिटेक्निक कॉलेज बांसबगड़ में द्वितीय वर्ष का छात्र था।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव में शोक की लहर
इस दर्दनाक हादसे से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह हादसा रात को ही पता चल जाता, तो शायद बचाव कार्य जल्द शुरू किया जा सकता था।