कनाडा की ट्रूडो सरकार ने भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि कनाडा ने यह कार्रवाई एम्पलॉयी हेल्थ टैक्स (EHT) कम दिए जाने की वजह से की है. कंपनी के ऊपर साल 2020 के लिए भारी भरकम जुर्माना लगाया है. बीते 9 मई को कंपनी को कनाडा के विदेश मंत्रालय से जुर्माने को लेकर आदेश मिला है।
इंफोसिस ने शेयर बाजार की दी गई सूचना में बताया कि, ’31 दिसंबर 2020 में समाप्ति वर्ष के दौरान कर्मचारी हेल्थ टैक्स के कथित कम भुगतान के आरोप में जुर्माना लगाया गया है.’ शेयर बाजार के मुताबिक, कंपनी पर 1,34,822.38 कनाडाई डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. फिलहाल, इस जुर्मान के बावजूद कंपनी के वित्तीय संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
कनाडा में इन जगहों पर है इंफोसिस की ऑफिस
बताया जाता है कि कनाडा में इंफोसिस की खासी मौजूदगी है. कनाडा में कई जगहों पर इंफोसिस के कार्यालय हैं. देश के अलबर्टा, मिस्सिसौगा, बर्नबे ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में इंफोसिस के दफ्तर हैं. इसके अलावा ओन्टारियो में भी एक इंफोसिस का कार्यालय है।
कनाडा में EHT क्या है?
कर्मचारी हेल्थ टैक्स (EHT) ओन्टारियो और ब्रिटिश कोलंबिया जैसे प्रांतों में सरकार की तरफ से कंपनियों पर लगाया जाने वाला एक जरूरी टैक्स है. इसकी गणना कर्मचारी को मिलने वाली सैलरी, बोनस, टैक्सेबल बेनिफिट्स और स्टॉक जैसे कई मदों को ध्यान में रखकर लगाया जाता है. इस टैक्स का उद्देश्य प्रांत के हेल्थ केयर सेवाओं में सहयोग देना है।
कब देना पड़ता है कर्मचारी टैक्स
ओन्टारियो में ऐसे एम्प्लॉयर को कर्मचारी टैक्स देना जरूरी है, जिसके कर्मचारी ओन्टारियो स्थित कार्यस्थल पर रहकर काम कर रहे हों. अन्य किसी निजी स्थान पर रहकर काम करने पर यह टैक्स लागू नहीं होता है, भले ही वे ओन्टारियो से भुगतान ले रहे हों।