मुहिम ट्रंचिंग ग्राउंड: ये कैसा स्वच्छ भारत का इरादा… तस्वीरें झूठ नहीं बोलती मेयर साहब !

Share the news

रुद्रपुर। देशभर में स्वच्छता को लेकर मशहूर गायक कैलाश खैर का एक गाना आपको रोजाना सुनने को मिल रहा होगा। गाने के बोल हैं.. स्वच्छ भारत का इरारा, इरादा कर लिया हमने। यह गाना आपको रोजाना कूड़ा ले जाने वाली गाड़ी पर सुनने को मिलता होगा। लेकिन स्वच्छता का संदेश देने वाला यह वाहन रुद्रपुर की ही आफत बढ़ाने में लगा हुआ है। इन वाहनों के जरिए ले जाया जाने वाला कूड़ा किच्छा रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में ले जाकर फेंक दिया जाता है, जहां नगर निगम का दावा है कि उस कूड़े को प्रोसेसिंग प्लांट के जरिये इस्तेमाल में लिया जाता है। लेकिन जमीनी हकीकत की बात करें तो दृश्य कुछ और ही है। आप नीचे दी गई इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि इस कूड़े के जरिये यह विकराल पहाड़ पनपकर शहरवासियों को नई नई बीमारियां दे रहा है, जिसका उदाहरण रुद्रपुर में आये दिनों बढ़ रहे अस्पताल हैं। हालंकि नगर निगम के मेयर व अधिकारी अन्य प्रदेशों में शहर की ज्वलंत समस्याओं का हल ढूंढने पहुंचे थे लेकिन जमीनी स्तर पर उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह कूड़ा शहर के लिए आफत बन चुका है। नगर निगम न हीं इस कूड़े को पचा पा रहा है और न ही छिपा पा रहा है। हालात यह हैं कि अब किच्छा मार्ग की एक साइड दिनों दिन बड़ रहे इस कूड़े के चलते बाधित हो चुका है। वहीं स्वच्छता का संदेश देने वाले यह वाहन रोजाना इस आफत को बढ़ाते जा रहे हैं। सिर्फ संदेश देकर खुद को बेहतर साबित करना, कहां की सच्चाई है। वहीं यह तस्वीरें भी इस संदेश से पर्दा उठा रही हैं क्योंकि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती।

वहीं टचिंग ग्राउंड की अगर बात की जाए तो बड़े-बड़े दावे करने वाले नगर निगम की लापरवाही या अनदेखी के चलते एनएच-74 पर बने फोरलेन के संचालन में भी काफी दिक्कतें आ रही है। लोगों को अपना मुंह बद कर इस रोड से निकलना पड़ रहा है जबकि फोरलेन के एक ओर का हिस्सा इस कूड़े की जद में है, जो तस्वीरों में साफ दिख रहा है।

अब नगर निगम की यह अनदेखी व लुकाछिपी कहीं समाज के लिए घातक न बन जाये। जिसको लेकर खबर पड़ताल इस मुहिम से जुड़ गया है। वहीं अब इसके समाधान व हल को लेकर खबर पड़ताल प्रयास करता रहेगा, जिससे इसका कुछ हल हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *