सड़क पर दबंगई, पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला

Share the news

रुद्रपुर। बगवाड़ा भट्टा रोड पर रविवार रात हुए विवाद में तीन दबंगों ने एक पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रार्थी रामानंद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि शिव मंदिर के पास जसपाल सिंह, जसवीर उर्फ जस्सी और बलजीत सिंह एक वाहन चालक से झगड़ा कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने रामानंद के साथ मारपीट की और सिर पर डंडे से वार कर दिया।

 

रामानंद के अनुसार, उनका बेटा उन्हें बचाने आया तो बलजीत सिंह ने उस पर रिवॉल्वर तान दी और गोली चला दी। गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई। ग्रामीणों ने जसवीर और जसपाल को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि बलजीत मौके से फरार हो गया।

 

रामानंद ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी इलाके में अक्सर पिस्टल व डंडों के साथ अवैध वसूली करते हैं और विरोध करने पर सरकारी विभाग का रौब झाड़ते हैं। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *