रसूखदार की दबंगई: मनचाहा ब्याज वसूलने के बाद भी नंगा कर लोगों की करता था पिटाई, जल्द होगा बड़ा खुलासा

Share the news

रुद्रपुर। शहर में मानवता को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां कुछ रसूखदार पीड़ितों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे मनचाहा ब्याज वसूलते हैं, साथ ही समय पर पैसे न देने वालों को नंगा कर उनकी पिटाई करते हैं और अपशब्द बोलकर नाच करवाते हैं, जिसकी वीडियो भी खबर पड़ताल के पास आई है, जोकि गोपनीयता के चलते दिखाई नहीं जा सकती।
मामला ऊधम सिंह नगर जनपद मुख्यालय रुद्रपुर है, जहां कुछ रसूखदार लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें मनचाहे ब्याज पर पैसा देते हैं और उनका जमकर उत्पीड़न भी करते हैं। खबर पड़ताल को हाथ एक वीडियो लगी है, जिसमें रसूखदार पीड़ित को नंगा कर पीटते दिख रहा है और दबंगई दिखाते हुए युवक को गाली गलौच कर नागिन डांस करवा रहा है हालांकि गोपनीयता व संवेदनशील मामले के चलते हम आपको यह वीडियो नहीं दिखा सकते। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक ने इस रसूखदार से ब्याज पर पैसे लिये थे, युवक ने दो से तीन गुना तक पैसा वापिस कर दिया। जिसके बाद युवक ने रसूखदार से पैसे देने को मना कर दिया। जिसपर उक्त रसूखदार ने युवक का अपहरण कर लिया और अपने आवास विकास स्थित कार्यालय में बंधक बना लिया। जिसके बाद उक्त रसूखदार ने युवक को नंगा कर जमकर पीटा और उसके सारे कपड़े उतरवाकर उसकी वीडियो बनाई व नागिन डांस भी कराया और सोशल मीडिया पर उक्त युवक की वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। साथ ही इन लोगों ने उसे यह भी धमकाया कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया और पुलिस को सूचना दी तो वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह रसूखदार कई लोगों के साथ इस तरह के कृत्य कर चुका है, वहीं जब उक्त लोग अन्य लोगों के साथ भी इस तरह का बर्ताव करने लगे तो एक जागरूक युवक के द्वारा जैसे तैसे एक वीडियो निकलवा कर उक्त पीड़ित व्यक्ति से मिलकर थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दे दी। पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही शुरु कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस इस रसूखदार और उसके गुर्गों की जानकारी जुटा रही है और आवश्यक कार्यवाही की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह का कृत्य करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
वह इस पूरे मामले में सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द उक्त पूरे मामले में कार्यवाही कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उक्त शिकायतकर्ता ने आवास विकास में ब्याज का काम करने वाले चिराग अग्रवाल पर आरोप लगाए हैं कि वह अपने बांउसरों के साथ यह कृत्य करता है।
वहीं लोगों को कहना है कि उक्त चिराग अग्रवाल पैसे न दे पाने की स्थिति में लोगों की गाड़ियों को छीन कर गोदाम पर छिपा देता है। खबर पड़ताल को मिले सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में पुलिस जल्द ही जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *