Spread the love

चलते टेम्पो में महिला से सामूहिक दुष्कर्म और लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार..

गदरपुर: जिले के काशीपुर रेलवे स्टेशन से टेम्पो में बैठकर गदरपुर लौट रही एक महिला के साथ चलते टेम्पो में सामूहिक दुष्कर्म और लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस मामले में गदरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेम्पो चालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता के बेटे ने 24 अप्रैल 2025 को तहरीर देकर बताया कि उसकी मां 16 अप्रैल की शाम दिल्ली स्थित मायके से गदरपुर लौट रही थी। 17 अप्रैल की सुबह लगभग चार बजे वह काशीपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी और गदरपुर के लिए एक टेम्पो में सवार हुई। टेम्पो में पहले से चार से पांच लोग मौजूद थे। कुछ दूरी के बाद दो महिलाएं उतर गईं, जिसके बाद दो युवक महिला के साथ अभद्रता करने लगे।

महिला के विरोध करने पर टेम्पो चालक ने वाहन की रफ्तार और बढ़ा दी। सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र से आगे टेम्पो के पर्दे गिराकर, म्यूजिक सिस्टम की आवाज तेज कर दी गई। इसके बाद पीछे बैठे दो आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने महिला के पास रखे 10 हजार रुपये नकद, एक जोड़ी चांदी की पायल और अन्य दस्तावेज लूट लिए। वारदात के बाद आरोपियों ने महिला को हाईवे किनारे मसीत के पास फेंक दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना से आहत महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिवार को तहरीर देने में एक सप्ताह का समय लग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और टेम्पो को चिन्हित कर मुखबिरों को सक्रिय किया।

शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज के ग्राम अलखदेवी को जाने वाले रास्ते से टेम्पो सहित तीनों आरोपियों – गौरव रावत (निवासी मजराशिला, थाना गदरपुर), अमित गुप्ता (निवासी ब्लॉक मोड़, थाना गदरपुर) और विक्की (निवासी वार्ड नंबर 04, गदरपुर) को हिरासत में ले लिया।

आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त टेम्पो, लूटी गई चांदी की पायल, 840 रुपये नकद, महिला का आधार कार्ड, पहचान पत्र और रेलवे टिकट बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी हैं और घटना वाले दिन चैती मेले में शामिल होने के बाद सवारियां लेकर लौट रहे थे, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *