*Police को दिया boyfriend ने अपनी Girlfriend का नंबर, और फिर सिपाही ने कर लिया लड़की का अपहरण; की रेप करने की कोशिश और फिर…*

Share the news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक सिपाही ने किशोरी का अपहरण कर लिया. किशोरी कक्षा 9 की छात्रा है. किशोरी के परिवारवालों ने बताया उनकी बेटी रात में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान घात लगाए बैठे सिपाही संदीप चौहान ने उसका अपहरण कर लिया. उसे तारामंडल के सुनसान क्षेत्र में लेकर चला गया. आरोपी सिपाही उसकी आबरू लूटने की कोशिश कर रहा था. किसी तरह से किशोरी वहां से भाग निकली।

इसके बाद आरोपी सिपाही किशोरी का पीछा करने लगा. किशोरी पास के एक होटल में गार्ड के पास छुप गई. सिपाही वहां पीछा करता हुआ पहुंचा लेकिन गार्ड ने किशोरी के होने से मना कर दिया. साथ ही गार्ड ने डायल 112 पर फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी सिपाही को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

बॉयफ्रेंड ने पुलिस को दिया उसका नंबर

मामले की जानकारी होने पर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निर्देश पर गुलरिया पुलिस ने सिपाही के खिलाफ अपहरण व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन में पता चला कि विवाद के बाद किशोरी के बॉयफ्रेंड ने सिपाही को उसका नंबर दिया था. किशोरी की एक लड़के से दोस्ती थी. हाल के दिनों में उन दोनों के बीच दूरी बढ़ गई थी. युवक ने किशोरी का नंबर इस जान पहचान वाले सिपाही को दिया था।

रील बनाने के चक्कर में हो चुका निलंबित

इसके पहले रील बनाने पर सिपाही निलंबित हो चुका है. वह कैंट थाने में तैनाती के सिपाही समय संदीप चौहान ने वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली थी. मामला संज्ञान में आने पर तत्कालीन एसएसपी ने 28 जुलाई, 2023 को उसको सस्पेंड कर दिया था. सिपाही शादीशुदा है. वह गाजीपुर के दुल्हापुर थाना क्षेत्र के दोहरा गांव का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *