
उत्तराखंड के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक तांत्रिक द्वारा शमशान घाट से अस्थियां चुराने की घटना प्रकाश में आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से तंत्र विद्या से जुड़ी सामग्री बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





अस्थियां चुराते हुए पकड़ा गया आरोपी
मामला मेहवड़ कला गांव का है, जहां आयुष्मान पराशर ने पुलिस को तहरीर दी कि 20 फरवरी को उनके नाना का अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट में किया गया था। बाद में उन्हें सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति उनकी चिता पर तंत्र विद्या कर रहा है।
जब वे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि युवक अस्थियां चुराकर स्कूटी से भागने की कोशिश कर रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसके बैग की तलाशी लेने पर तांत्रिक सामग्री, एक मोबाइल, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल में तंत्र-मंत्र से जुड़ी कई तस्वीरें मिलीं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आयुष्मान पराशर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।