दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर स्थित हवेली होटल में उड़ीसा के आब्जर्वर के खाने में हड्डी आने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने न सिर्फ होटल स्टाफ को फटकार लगाई बल्कि प्रशासन को भी इसकी सूचना दी। इसके बाद उप जिलाधिकारी चंद्रकांता, पुलिस व खाद्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। होटल को फिलहाल बंद करवा दिया गया।
राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड के डायरेक्टर श्रीश कुमार सीनियर पीसीएस अधिकारी हैं। उस समय वह उड़ीसा के वर्कर जिले में भटली लोकसभा के ऑब्जर्वर भी हैं।
शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे अपने बेटे हर्ष के साथ अल्मोड़ा से दिल्ली जा रहे थे। वह गजरौला में हाईवे किनारे स्थित हवेली होटल में खाना खाने के लिए रुक गए। खाने में उन्होंने कढ़ाई पनीर व दाल मखनी ऑर्डर दिया। खाना आने के बाद जब उन्होंने शुरू किया तो कढ़ाई पनीर में अचानक से एक हड्डी आ गई।
स्टाफ को जमकर फटकारा
हड्डी देखकर अधिकारी का मूड खराब हो गया और उन्होंने पहले होटल के स्टाफ को फटकार लगाई और फिर प्रशासन को सूचना दी। कुछ देर बाद मंडी धनोरा की एसडीएम चंद्रकांता, प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह व खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने जो हड्डी खाने में निकली थी उसका नमूना भी लिया है।
एसडीएम ने बताया कि फिलहाल होटल को बंद करवाया जा रहा है। जो खाना आया था। उसका नमूना व हड्डी को भी कब्जे में लिया गया है। जो, जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
होटल के प्रबंधक पंकज भारद्वाज ने बताया कि यह गलती कारीगर की वजह से हुई है। रात के समय में लेबर में काम करने वाले लोगों ने चिकन बनाया था। गलती से हड्डी खाने में आ गई।