रुद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की गाड़ी को टक्कर मारने और उन्हें चोटिल करने का मामला सामने आया है। तीन दिन पूर्व हुए इस हादसे की शिकायत ठुकराल ने पहले मौखिक और अब लिखित रूप में कोतवाली पुलिस को दी है। यह घटना उनके वैशाली कॉलोनी स्थित घर के पास हुई, जिससे उनके परिवार में घबराहट का माहौल है।
घटना का विवरण
राजकुमार ठुकराल ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 21 दिसंबर की रात करीब 10:40 बजे, जब वह अपने निवास आदर्श कॉलोनी लौट रहे थे, एक बोलेरो वाहन (नंबर K.A. 05 NG 8305) ने उनकी गाड़ी इनोवा (नंबर UK06 AN 1008) को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा मुख्य सड़क पर हुआ, जब बोलेरो वाहन उनके हार्न बजाने के बावजूद रास्ता नहीं दे रहा था।
टक्कर के बाद संदिग्ध भागे
टक्कर के बाद ठुकराल ने क्षतिग्रस्त गाड़ी के साथ संदिग्ध बोलेरो का पीछा किया, लेकिन इंदिरा चौक पर ट्रैफिक जाम का फायदा उठाकर आरोपी किच्छा मुख्य मार्ग की ओर भागने में सफल रहे।
परिवार ने जताई साजिश की आशंका
राजकुमार ठुकराल का कहना है कि यह हादसा सामान्य हो सकता है, लेकिन बोलेरो सवारों का घटनास्थल से भाग जाना शक पैदा करता है। उनके भाई संजय ठुकराल ने इसे साजिश की संभावना से भी जोड़ा है। उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने और परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने ठुकराल की शिकायत पर बोलेरो वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या है असलियत?
हादसा सामान्य था या साजिश, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, इस घटना ने पूर्व विधायक और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।