भीमताल के ग्राम पंचायत अलचौना से आठ नवंबर से लापता विजय सिंह का शव देवकाधुरा के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। शव बुरी तरह सड़-गल चुका था। भीमताल थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की।
विजय सिंह की गुमशुदगी की शिकायत पहले ही दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और लापता होने से लेकर मौत तक की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।