उत्तराखंड के लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर गांव में मंगलवार रात पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया। दो बाइकों पर सवार होकर आए छह हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए। फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे भिक्कमपुर गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो बाइकों पर सवार छह युवक कौशिक कुमार के घर के बाहर पहुंचे। पहले तो उन्होंने गाली-गलौज और हंगामा किया, लेकिन जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो एक हमलावर ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी।
फायरिंग के दौरान मोहित कुमार नाम के युवक को गोली लग गई, जो पास ही खड़ा था। गोली सीने में लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों की मदद से घायल मोहित को तुरंत हरिद्वार अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस अधिकारी नवीन चौहान:
“घटना को गंभीरता से लिया गया है। हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। लक्सर में यह कोई पहली वारदात नहीं है, लेकिन इस तरह खुलेआम घर के बाहर गोली चलाना, अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस को दिखाता है। देखना होगा कि पुलिस कब तक इन आरोपियों को पकड़ पाती है।