रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिला पंचायत की वार्ड संख्या 15 (दोपहरिया) सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी जसविंदर सिंह उर्फ बंटी खुराना ने शनिवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व बंटी खुराना ने समर्थकों के साथ रैली निकाली, जो अब तक की सबसे लंबी और सबसे बड़ी मानी जा रही है।
रैली में दोपहरिया क्षेत्र के सभी गांवों से भारी संख्या में वोटर और समर्थक पहुंचे। जिला पंचायत कार्यालय पहुंचने पर पूरे परिसर में “बंटी खुराना जिंदाबाद” के नारों की गूंज सुनाई दी। नामांकन के दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, संजीव कुमार सिंह, सुरेश कोली, संदीप अरोड़ा, सोनू, मनमोहन सक्सेना, गोल्डी गोराया, मयंक तिवारी, राजेश तिवारी, सुरेश पपनेजा, बलजीत सिंह गाबा और शाहिद इफ्तिखार समेत भाजपा ग्रामीण मंडल के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भीड़ और समर्थन देखकर राजनीतिक हलकों में बंटी खुराना की जीत तय मानी जा रही है। समर्थकों का जोश और क्षेत्रीय जनसमर्थन उनकी मजबूत दावेदारी की ओर इशारा कर रहा है। रैली की भव्यता और भीड़ की संख्या ने अन्य प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है।
नामांकन के बाद बंटी खुराना ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि यह जनसमर्थन क्षेत्र की सेवा का परिणाम है और आने वाले समय में यह समर्थन एक ऐतिहासिक जीत में बदलेगा। उन्होंने दावा किया कि जनता के सहयोग और आशीर्वाद से दोपहरिया सीट पर भाजपा का परचम लहराना तय है।