हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। रुझानों में सुबह से आगे चल रही कांग्रेस अब पिछड़ चुकी है, जबकि भाजपा अर्द्ध शतक लगाती नजर आ रही है। अगर ये रुझान परिणाम में बदल जाते हैं तो हरियाणा में इस बार ‘रिवाज’ टूट जाएगी और भाजपा की वापसी से एक नया रिकॉर्ड बनेगा। हरियाणा के पुराने विधानसभा चुनाव परिणाम को देखा जाए तो यहां जनता ने किसी भी राजनीतिक दल को कभी लगातार तीन बार सत्ता नहीं सौंपी।
चुनाव आयोग के दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 49 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। लाडवा सीट से सीएम नायाब सिंह सैनी और हिसार से सावित्री जिंदल, आदमपुर से भव्य विश्वनोई आगे चल रहे हैं। वहीं जुलाना सीट से विनेश फोगाट पीछे हो गई हैं। जाट बाहुल्य 20 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। वहीं दलित बाहुल्य 25 सीटों में से 16 सीटों पर भाजपा आगे है।