रुद्रपुर में भाजपा को करारा झटका – गदरपुर में भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत – बाजपुर में कांग्रेस का परचम

Share the news

प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजे आ गए हैं… और ऊधम सिंह नगर के तीन ब्लॉकों में सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। कहीं भाजपा को बगावत का दर्द मिला… तो कहीं कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर कर दिया। आइए देखते हैं पूरा रिपोर्ट…

रुद्रपुर – भाजपा के आधिकारिक प्रत्याशी ममता जल्होत्रा को करारी हार… महज 15 वोटों से सिमटीं।

भाजपा से बगावत कर उतरीं इंजीनियर जितेंद्र गौतम की पत्नी रीना गौतम ने 40 में से 25 वोट हासिल कर बाजी मारी।

जीत के बाद जितेंद्र गौतम ने कहा – “यह जीत भाजपा, विधायक राजेश शुक्ला और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की है।”

गदरपुर – भाजपा समर्थित प्रत्याशी ज्योति ग्रोवर ने 22 वोट पाकर ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी अपने नाम की।

यहां जीत से भाजपा खेमे में जश्न का माहौल।

बाजपुर – कांग्रेस की सुखमन कौर औलख ने भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को 13 वोटों से हराया।

40 में से 27 वोट लेकर सुखमन कौर ने कहा – “यह जनता की जीत है।”

सुखमन कौर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे स्वर्गीय दीनदयाल भुल्लर की पुत्रवधू हैं।

तीन ब्लॉकों के इन नतीजों ने साफ कर दिया है कि प्रदेश की सियासत में फिलहाल न कोई एकतरफा लहर है… और न ही कोई पार्टी पूरी तरह सुरक्षित… अगले चुनाव तक तस्वीर और भी दिलचस्प हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *