रुद्रपुर। रुद्रपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। पार्टी के उम्मीदवार अजय मौर्या को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अजय मौर्या को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अन्य किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया, जिसके चलते मौर्या का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और मिठाई बांटकर खुशी जताई। पार्टी पदाधिकारियों ने इसे संगठन की एकजुटता और जनसमर्थन का परिणाम बताया।
अजय मौर्या ने भरोसा दिलाया कि वे जिले के समग्र विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे और पंचायत क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।