चूल्हे पर बिरयानी गर्म करने से मनाकर पर दबंगों ने एक ढाबा मालिक और उसके कर्मचारी के साथ बुरी तरह से मारपीट की है. बदमाशों ने ढाबा कर्मचारी को पीट पीटकर उसकी एक टांग तोड़ दी है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है…
हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है यहां कार से एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे करीब आधा दर्जन लोगों मामूली विवाद में ढाबा कर्मचारी के साथ मारपीट की है. आरोपियों ने एक कर्मचारी की टांग तोड़ दी है. वहीं ढाबे के मालिक को भी पीट पीटकर जख्मी कर दिया है. वारदात के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. मामला बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र में वीरपुर गांव का है, इस गांव में रहने वाले चंद्रपाल गंगवार का बड़ा बाईपास पर शिवम नाम से ढाबा है. चंद्रपाल ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उनके ढाबे पर मुरादाबाद के गजरौला के रहने वाला कारीगर बृजपाल काम करता है. दो दिन पहले उसके ढाबे पर एक कार में सवार होकर कुछ लोग पहुंचे थे. ढाबे में बैठने के इन लोगों ने बृजपाल को टिफिन पकड़ाते हुए चावल गर्म करके लाने को कहा था. बृजपाल जब चूल्हे पर रखने के लिए टिफिन को खोला तो पता चला कि उसमें बिरयानी भरी है. ऐसे में उसने टिफिन वापस करते हुए कह दिया कि यहां मांसाहार नहीं बनता।
ढाबा मालिक को भी पीटा
इतनी सी बात पर आरोपियों ने पहले उसके साथ गाली गलौज की और फिर मारपीट करते हुए उसकी एक टांग तोड़ दी. ढाबा मालिक चंद्रपाल के मुताबिक वह खुद बीच बचाव के लिए आए, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह से पीट दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी गाली देते हुए अपनी कार में बैठे और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ढाबा मालिक ने पुलिस में शिकायत दी. बरेली पुलिस के मुताबिक ढाबा मालिक की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश में जुटी है।