*’इवेंट मैनेजमेंट’ वाला बाइक चोर गिरोह चढ़ा हल्द्वानी पुलिस के हत्थे, चोरी की बाइकों के साथ 3 गिरफ्तार…*

Share the news

उत्तराखंड” नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पूरे मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है, जो बाइक चुराने का काम करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी की बाइक समेत एक बाइक के कई पाट्स बरामद किए हैं.बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि शहर में पिछले दिनों कई बाइक चोरी की घटना सामने आई थी. पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए टीम गठित की. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले तीन चोरों को दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. यह लोग बाइक चुराकर उन्हें कटवा देते थे।

पकड़े गए चोरों के पास से एक बाइक और एक कटी हुई बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि यह तीनों चोर इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे. अधिक पैसा कमाने के लालच में धीरे-धीरे गिरोह बनाकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे. फिलहाल इन चोरों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. तीनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बरेली इज्जत नगर से गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गए आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय अभिषेक ठाकुर निवासी इज्जतनगर, 20 वर्षीय गौरव निवासी पीपल साना चौधरी थाना भोजीपुरा थाना बरेली और 21 वर्षीय ईशान गौतम निवासी टल्लू फार्म यमुनोत्री इन्क्लेव इज्जतनगर है. जबकि इनका मुख्य सरगना ओम पुलिस के पकड़ से बाहर है।

घर के लोग शादी में गए थे, मौका पाकर पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने घर में घुसकर अलमारी में रखी बारह हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई रकम भी बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *