रुद्रपुर। आरआईटी कॉलेज के पास बुधवार रात एक बोलेरो वाहन की टक्कर से बाइक सवार एचडीएफसी फाइनेंस के क्षेत्राधिकारी भवदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भवदीप के सिर, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। उन्हें नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना 30 जुलाई की रात करीब 8 बजे की है। भवदीप सिंह, जो विशाल मेगामार्ट स्थित एचडीएफसी फाइनेंस सर्विस में तैनात हैं, अपनी ड्यूटी के बाद नई खरीदी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी आरआईटी कॉलेज के पास पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही बोलेरो पिकअप (UK06CB0494) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बोलेरो चालक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। भवदीप को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।
पीड़ित के चाचा गुरमीत सिंह निवासी नबाबगंज, रामपुर (उ.प्र.) ने कोतवाली रुद्रपुर में तहरीर देकर बोलेरो चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।