Spread the love

2025 से कनाडा में स्थायी निवास (पीआर) के लिए आवेदन करने वाले एक्सप्रेस एंट्री उम्मीदवारों को जॉब ऑफर पर मिलने वाले अतिरिक्त 50 से 200 अंकों का लाभ नहीं मिलेगा। यह कदम सिस्टम में धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया गया है, लेकिन इससे वास्तविक आवेदकों पर भी असर पड़ सकता है।

कनाडा सरकार ने पीआर प्रक्रिया के तहत बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि 2025 से एक्सप्रेस एंट्री के तहत आवेदन करने वालों को वैध नौकरी की पेशकश (जॉब ऑफर) पर मिलने वाले अतिरिक्त अंक नहीं दिए जाएंगे।

यह बदलाव उन सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा, जो वर्तमान में एक्सप्रेस एंट्री प्रक्रिया का हिस्सा हैं या भविष्य में आवेदन करेंगे, इससे विशेष रूप से भारतीय और खासकर पंजाबी युवाओं पर असर पड़ेगा, जिन्होंने जॉब ऑफर के आधार पर पीआर आवेदन किया हुआ है।

कनाडा इमिग्रेशन विभाग ने इस कदम को धोखाधड़ी रोकने के लिए जरूरी बताया है।

विशेषज्ञों की राय:

वीजा एक्सपर्ट परविंदर मोंटू ने कहा, “यह कदम धोखाधड़ी रोकने में मददगार हो सकता है, लेकिन वास्तविक आवेदकों और नियोक्ताओं को भी नुकसान होगा। सरकार को बेहतर स्क्रीनिंग प्रक्रिया अपनानी चाहिए थी।”

संभावित प्रभाव:

1. मौजूदा 1.35 लाख जॉब ऑफर वाले आवेदन प्रभावित होंगे।

2. अस्थायी रूप से कनाडा में काम कर रहे उम्मीदवारों पर भी असर पड़ेगा।

कनाडा सरकार ने इसे एक अस्थायी कदम बताया है, लेकिन यह कब तक जारी रहेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *