Spread the love

हरिद्वार/रुड़की: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। हरिद्वार जनपद के संवेदनशील इलाके रुड़की के पिरान कलियर में पुलिस ने मंगलवार को बड़ा सत्यापन अभियान चलाया। दरगाह साबिर पाक में देश-विदेश से आने वाले जायरीन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की गई।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया। अभियान में सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर नताशा सिंह समेत छह टीमें शामिल रहीं। पुलिस बल के साथ PAC की दो प्लाटून ने भी अभियान में भाग लिया।

41 संदिग्ध हिरासत में, 547 लोगों का सत्यापन

इस दौरान रैन बसेरों, झुग्गी-झोपड़ियों, होटलों, और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग की गई। कुल 547 किरायेदारों, घरेलू नौकरों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। 41 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन रोशनाबाद ले जाया गया, जहां उनके दस्तावेजों की जांच और गहन पूछताछ की गई।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि, “सभी हिरासत में लिए गए लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है और उन्हें दस्तावेज़ पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

बिना सत्यापन के रखने पर कार्रवाई

बिना सत्यापन के किरायेदार और बाहरी व्यक्ति रखने पर पुलिस ने 11 होटल व्यवसायियों और मकान मालिकों पर पुलिस एक्ट के तहत 90,000 रुपए का चालान किया। साथ ही 42 ठेली, फड़ वाले, कबाड़ी आदि से 10,500 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया।

सभी को जल्द सत्यापन कराने के निर्देश

पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी मकान मालिक, होटल संचालक, फड़, ठेली, मैकेनिक और कबाड़ी अपने कर्मचारियों व किरायेदारों का जल्द से जल्द सत्यापन कराएं। सुरक्षा को देखते हुए यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *