
ऊधमसिंहनगर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देश के तहत थाना कुंडा पुलिस ने बोलेरो और यात्री बस में तोड़फोड़ और फायरिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।





घटना 22 और 23 मार्च 2025 की रात की है, जब थाना कुंडा क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-734 पर स्कॉर्पियो और लैंड रोवर में सवार नामजद आरोपी सलमान पुत्र इरशाद व अन्य साथियों ने एक बोलेरो और यात्रियों से भरी बस पर अंधाधुंध फायरिंग और तोड़फोड़ की थी। आरोपियों का मकसद देहरादून से लखीमपुर खीरी मार्ग पर अवैध दबदबा कायम करना था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज की और एसएसपी के निर्देश पर विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
लगातार ठिकाने बदल-बदल कर फरार चल रहे मुख्य आरोपी सलमान और फैसल को पुलिस ने 12 मई 2025 को हापुड़ की सामिया कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे और एक कारतूस का खोखा बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने की जानकारी सामने आई है।
वहीं, इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक हरेंद्र चौधरी, उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह, सुरेंद्र सिंह, जगदीश तिवारी और कांस्टेबल योगेश चौधरी, राजकुमार, धर्मेंद्र भारती शामिल रहे।
फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।