*Big News”पटना में NHAI गेस्ट हाउस में रुके थे छात्र, पूरी रात रटे आंसर”, NEET पेपर लीक पर सबसे बड़ा खुलासा।*

Share the news

नीट यूजी पेपर लीक मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. NHAI के गेस्ट हाउस में नीट अभ्यर्थी को पहले ही प्रश्न पत्र मिल गए थे और वह पूरी रात प्रश्न पत्र का आंसर रटते रहे. कई छात्रों को पटना एयरपोर्ट के सामने स्थित NHAI के गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 404 में रोका गया था।

अभ्यर्थी के ठहरने की व्यवस्था सिकंदर नाम के व्यक्ति ने कराई थी. इसके पुख्ता सबूत टीवी9 भारतवर्ष के पास मौजूद हैं. पुलिस ने छात्र अनुराग को गिरफ्तार किया है, जो इसी टेस्ट हाउस में अपनी मां रीना और कुछ अन्य अभ्यर्थियों के साथ ठहरा था. टीवी9 भारतवर्ष के पास NHAI के इस गेस्ट हाउस की गेस्ट इंट्री रजिस्टर का पन्ना भी सबूत के तौर पर मौजूद है, जिसमें 4 मई को 12 बजकर 40 मिनट पर अनुराग यादव की इंट्री दर्ज है।

बिहार में नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. जांच के दौरान इकाई ने पटना के एजी कॉलोनी लालू खटाल के पास एक किराए के मकान से विभिन्न बैंकों के दर्जन भर एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त किए हैं. वहीं इससे पहले जांच के दौरान 6 पोस्ट डेटेड चेक भी बरामद किए गए थे. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार सभी चेक माफियाओं के नाम जारी किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *