Spread the love

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी की एनसीबी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े फिल्म निर्माता को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. फिल्म निर्माता जफर सादिक को बीते कई दिनों से एनसीबी की टीम ढूंढ रही थी. एनसीबी के मुताबिक आरोपी फिल्म निर्माता जफर सादिक अब तक दो हजार करोड़ रुपये का ड्रग्स विदेश भेज चुका है. आरोपी फिल्म निर्माता डीएमके पार्टी में डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुका है।

इस मामले में एनसीबी ने राजधानी दिल्ली से पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और उसकी तलाश की जा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी 45 बार सूडोएफिड्रिन नाम का ड्रग्स विदेश भेज चुका है।

फिल्मों और रियल एस्टेट में लगाता था ड्रग्स तस्करी से कमाया पैसा

रिपोर्ट के मुताबिक जफर सादिक की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की मदद से की गई है. पूछताछ में पता चला है कि इसके तार इंडिया-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ड्रग कार्टेल से जुड़े हुए थे।

ड्रग्स के इस काले कारोबार से कमाए गए पैसों को सादिक फिल्म मेकिंग, रियल एस्टेट, होटल और अन्य कारोबार में लगा रहा था. पिछले महीने इस सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपी पकड़े गए थे. इनसे पूछताछ में जफर सादिक का नाम सामने आया था. नाम सामने आने के बाद 15 फरवरी से ही जफर सादिक़ फरार था।

ड्राई फ्रूट की आड़ में ड्रग्स की तस्करी

इसके कब्जे से एनसीबी ने 50 किलोग्राम सुडोअफेड्रिल ड्रग्स बरामद किया था. ड्राई फ्रूट की आड़ में सुडोअफेड्रिल को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भेजते थे. अभी तक जफर ने 45 पार्सल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भेजे थे।

इस ड्रग को सप्लाई करने के लिए वो प्रति किलो 1 लाख रुपये लेता था. ‘मंगई’ नाम की तमिल फ़िल्म को ड्रग्स के पैसे से ही इसने बनाया था और चेन्नई में इसका एक होटल भी है. 2019 में मुंबई कस्टम के सामने इसका नाम ड्रग तस्करी में सामने आया था. जिस ड्रग्स को ये विदेश भेजता था उसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये प्रतिकिलो है. इस सिंडिकेट में तमिल और बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं।

इसी हफ्ते रिलीज होने वाली थी फिल्म

जानकारी के मुताबिक आरोपी की कुछ फिल्में प्रोडक्शन स्टेज में है, जबकि एक फिल्म इसी हफ्ते रिलीज होने वाली थी. इस मामले में एफबीआई भी जांच में सहयोग कर रही थी. तमिल फिल्म प्रोड्यूसर जफर अब तक 4 तमिल फिल्में बना चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी कई सालों से ड्रग्स का धंधा कर रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *