बड़ी खबर…हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस टीम पर हमला, कांस्टेबल शहीद…

Share the news

नई दिल्ली/गाजियाबाद से बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया गया। बदमाशों ने पहले पथराव और फिर फायरिंग करके अपने साथी को छुड़ा लिया।

हमले में नोएडा फेस-3 थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार को गोली लगी, जिन्हें गंभीर हालत में यशोदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हमले में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

नोएडा पुलिस के मुताबिक टीम वांछित अपराधी कादिर पुत्र खुर्शीद को पकड़ने गई थी, जिसके खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं और जो थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर है। जैसे ही पुलिस ने गांव में दबिश दी, स्थानीय लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

हालांकि पुलिस ने कादिर को पकड़ लिया, लेकिन हमलावरों ने पथराव और गोलीबारी कर उसे छुड़ा लिया। इसी दौरान कांस्टेबल सौरभ को सिर में गोली लगी, घटना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की ओर से शहीद कांस्टेबल सौरभ कुमार को श्रद्धांजलि दी गई है। पुलिस आयुक्त ने अपने वेतन से एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है, वहीं पूरे कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी अपने एक दिन का वेतन सौरभ कुमार के परिवार को देने का निर्णय ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *