Spread the love

उत्तराखंड में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, पूर्व दर्जाधारी मंत्री बिट्टू कर्नाटक, और पूर्व कांग्रेस प्रदेश महामंत्री जगत सिंह खाती ने आज भाजपा की सदस्यता ली।

भाजपा में शामिल होते हुए इन नेताओं ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और डबल इंजन सरकार की लोकहितकारी नीतियों से प्रेरित हुए हैं। उन्होंने भाजपा की कार्यशैली और विकास के प्रति समर्पण को सराहा।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि इनकी भागीदारी से पार्टी को मजबूती मिलेगी, इस घटना को राज्य की सियासत में बड़ा बदलाव माना जा रहा है, खासतौर पर आगामी चुनावों के मद्देनजर, कांग्रेस में इस कदम से हलचल मची हुई है, जबकि भाजपा इसे अपनी बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण मान रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *