नौ दिन की तैनाती के बाद वापिस लौटे पुलिस अधिकारी
-तत्कालीन एसएसपी के आदेशों पर डीआईजी ने लगाई थी रोक
-आदेश के बाद पुरानी तैनाती पर लौटे सीओ,कोतवाल-दारोगा
रुद्रपुर। ऊधमसिहनगर के क्षेत्राधिकारियों,कोतवाल और दारोगाओं की नौ दिन की तैनाती
के बाद आखिरकार डीआईजी ने तत्कालीन डीआईजी-एसएसपी के आदेशों पर रोक लगा
दी है। जिसके बाद तबादला हुए सीओ,कोतवाल और दारोगाओं को एक बार फिर अपनी
तैनाती पर वापिस लौटने शुरू हो गया है।
बताते चले कि 13मार्च 2022 को तत्कालीन डीआईजी एवं एसएसपी बरिंदरजीत सिंह
ने सीओ पंतनगर अमित कुमार को काशीपुर,सीओ वीर सिंह को काशीपुर से पंतनगर,सीओ वंदना वर्मा को बाजपुर से सितारगंज,सीओ ओमप्रकाश को किच्छा
सितारगंज से सीओ ट्रेफिक और सीओ आशीष भारद्वाज को यातायात सीओ से बाजपुर
भेजा गया था। इसके अलावा थाना प्रभारी जसपुर कोतवाल बिजेंद्र शाह को
गदरपुर से जसपुर,निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी को पंतनगर से पुलिस
कार्यालय,निरीक्षक सुंदरम शर्मा को थाना ट्रांजिटकैंप से पुलिस
कार्यालय,एसओजी प्रभारी कलमेश भट्ट को थानाध्यक्ष गदरपुर,उपनिरीक्षक
विद्यादत्त जोशी को थानाध्यक्ष आईटीआई से एसओजी प्रभारी,रपुरा चौकी
प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल जोशी को थानाध्यक्ष आईटीआई,उपनिरीक्षक विनोद
फत्र्याल को पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष ट्रांजिटकैंप और उपनिरीक्षक
अनिल उपा ध्याय को पीआरओ एसएसपी से थानाध्यक्ष पंतनगर बनाया गया था।
एसएसपी के आदेश देने के बाद 15मार्च को डीआईजी द्वारा रोक लगाएं जाने की
चर्चाएं तेज हो गई थी। जिसका आदेश 22मार्च को जारी किया गया। ऐसे में
सीओ,कोतवाल और दारोगाओं को महज अभी नौ ही दिन तैनाती के हुए थे। डीआईजी
नीलेश आनंद भरणे के नये आदेश के बाद सभी सीओ,कोतवाल और दारोगाओं को पुन:
अपनी पुरानी तैनाती के आदेश चर्चा का विषय बने हुए है।
उधर ख़बर पड़ताल को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि तत्कालीन एसएसपी के आदेशों पर रोक लगाने का
निर्णय डीआईजी कुमाऊं का था। उनके द्वारा आदेश का पालन करते हुए
स्थातातरित हुए सीओ व अन्य अधिकारियों को पुरानी तैनाती पर तैनात कर दिया गया है।