रुद्रपुर। खबर पड़ताल की मुहिम का बड़ी असर हुआ है। कुछ समय पूर्व फाइनेंस की गाड़ी छिनने को लेकर हुए मर्डर को खबर पड़ताल ने प्राथमिकता से उठाया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। वहीं पूरे मामले में अब डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने संज्ञान ले लिया है। डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेश पर फाइनेंस कंपनियों में काम करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो गई है। फाइनेंस कंपनियों में काम करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का करेक्टर सार्टिफिकेट (चरित्र प्रमाण पत्र) मांगा जा रहा है। इसके साथ ही फाइनेंस कंपनियों को कड़ी हिदायत दी गई है कि बिना थाने में सूचना दिये फाइनेंस कंपनियां किसी का वाहन नहीं छिनेंगी।